राहतगढ़: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खैजरामाफी और निवोदिया पंचायत में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया
खैजरामाफी में नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन और अटल टिकरिंग लैब का लोकार्पण किया,तो वही निवोदिया पंचायत में निवोदिया से हिरणखेड़ा सीसी रोड और आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन किया साथ ही नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया,,इस दौरान उन्होंने आम लोगो की समस्यायों को सुना और तत्काल निराकरण भी कराया,,कार्यक्रम में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद राहे।