मोहनिया: अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के कैंपस में भरा बारिश का पानी, गंदे पानी से होकर जाने को मजबूर मरीज और परिजन, संक्रमण का खतरा
मोहनिया में बारिश के कारण अनुमंडलीय अस्पताल के कैंपस में शनिवार की सुबह 6:30AM पर भरा बारिश का पानी गंदे पानी से होकर मरीजों और उनके परिजन आने जाने को भी मजबूर हैं,जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ये समस्या उत्पन्न हो गई है,अस्पताल प्रबंधक विशाल पासवान ने बताया कि NHAI की लापरवाही से कैंपस में पानी भर गया है इससे हम लोग भी परेशान हैं।