घंसौर: FLN मेले में पेरेंट्स के साथ पहुंचे स्टूडेंट्स, टीचर्स ने बच्चों के लिए स्टॉल लगाए
FLN मेले में पेरेंट्स के साथ पहुंचे स्टूडेंट्स:टीचर्स ने लगाए बच्चों के लिए स्टॉल, बौद्धिक-शैक्षणिक क्षमताओं को परखा घंसौर विकासखंड के सरकारी स्कूलों डूंडा में शनिवार को कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) मेले का आयोजन किया गया।