महाराजगंज: बछरावां में सरदार पटेल स्वाभिमान जनहित संकल्प यात्रा के रथ का भव्य स्वागत, नगर पंचायत कार्यालय में हुई संगोष्ठी
9 नवंबर रविवार 3:00 बजे सरदार पटेल स्वाभिमान जनहित संकल्प यात्रा का रथ बछरावां पहुंचा और कस्बे चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर एक संगोष्ठी आयोजन की गई। इस मौके पर संकल्प यात्रा का नेतृत्व कर रहे सरदार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने फूलमाला देकर स्वागत किया।तथा जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई।