कैराना: कैराना के चौक बाजार में एक युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ की अभद्रता व हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और हाथापाई करता दिख रहा है। आरोपी युवक पुलिसकर्मी की वर्दी पर भी हाथ डाल रहा है। यह वीडियो कैराना नगर के चौक बाजार का बताया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि वायरल वीडियो देर रात का है। मारपीट और हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।