चांडिल: श्री श्याम जन्म महोत्सव पर चांडिल नगर में निकली भव्य निशान यात्रा, नगर हुआ श्याम मय
श्री श्याम कला भवन, चांडिल के तत्वावधान में शुक्रवार को 29वें श्री श्याम जन्म महोत्सव के अवसर पर श्री श्याम मंदिर से शोभायात्रा सह भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। महिलाओं ने हाथों में बाबा श्याम का निशान थाम रखा था और “खाटू वाले श्याम बाबा की जय” के जयकारों से पूरा नगर श्याममय हो उठा।