ग्यारसपुर: कलेक्टर के आदेशों का पालन नहीं, आंगनबाड़ी में लटका मिला ताला
कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी का समय सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक तय किए जाने के बावजूद ग्यारसपुर विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्र अम्बार पर नियमों का पालन नहीं हो रहा है।शनिवार सुबह करीब 9:45 बजे केंद्र पर ताला लटका मिला, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई।लोगों का कहना है कि समय पर केंद्र न खुलने से बच्चों और माताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।