मुरादाबाद: पंचायत भवन के स्वदेशी मेले में स्थानीय कारीगरों और सौर ऊर्जा की धूम
मुरादाबाद के स्वदेशी मेला 2025 में चौथे दिन मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज सिंह और CDO मृणाली जोशी ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। यू वी ट्रेडर्स के सौर ऊर्जा स्टॉल, चोकोबेरी चॉकलेट्स, तान्या हैंडिक्राफ्ट और हुडा इंडियन के हस्तशिल्प ने आकर्षित किया। मेले ने स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित किया। रविवार 5:00 बजे तक लोग आते रहे है