कटिहार: भसना मैदान में नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे जबरा फैन, लोगों के बीच बने आकर्षण का केंद्र
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने के लिए कटिहार के भसना चौक पहुंचे थे। सोमवार की दोपहर 3 बजे मोदी को देखने के लिए पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा था। इसी बीच नरेंद्र मोदी का एक जबरा फैन भी वहां पहुंचा हुआ था। यह व्यक्ति बेगूसराय से मोदी को देखने और उनके संबोधन को सुनने के लिए आकर्षक वेशभूषा में पहुंचे थे।