चौगाईं: चौगाईं के लाल ने UPSC परीक्षा में लहराया परचम, सेना में बने लेफ्टिनेंट, किसान पिता ने फूल देकर किया स्वागत
चौगाईं के लिए यह गर्व और गौरव का क्षण है। चौगाईं के भाजपा नेता सह कृषक रोहित प्रताप शाही के पुत्र और चौगाई प्रखंड से जिला परिषद सदस्य अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही के भतीजे विशाल शाही ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल बनकर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उनकी ऐतिहासिक सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा इलाका गौरांवित महसूस कर रह है।