अररिया: करियत पुलिस कैंप के समीप एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 82.822 किलोग्राम गांजा किया बरामद
Araria, Araria | Oct 20, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अररिया और पूर्णिया सीमा पर अवस्थित करियत पुलिस कैंप के समीप एनएच-27 पर एस एस टी में तैनात सअनी गोविंद यादव थाना महल गांव व बीएसएफ के द्वारा चलाए जा रहे हैं वहान जांच के दौरान एक ट्रक से आठ कार्टून में बंद 82.822 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।