फरीदपुर: फरीदपुर में फैक्ट्री का खूनी सच! मिक्सर मशीन में धकेलकर मजदूर की हत्या का आरोप, सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल
बरेली के फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अशोका फोम फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम चौडेरा निवासी जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि बुधवार सुबह ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री परिसर में मौजूद कुछ लोगों ने साजिश के तहत जितेंद्र को मिक्सर मशीन के टैंक में धकेल दिया।