मुरैना नगर: आशा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, न्यू कलेक्ट्रेट पर नारेबाज़ी, ADM को सौंपा ज्ञापन और आंदोलन की चेतावनी
मुरैना न्यू कलेक्ट्रेट पर आज आशा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रोत्साहन राशि,बकाया वेतन और नियमितीकरण की मांगों को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरीं।उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं, फिर भी उन्हें उनका हक़ नहीं मिल रहा।अंत में प्रतिनिधिमंडल ने ADM को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और आंदोलन की चेतावनी दी।