नागौद: अतर्वेदिया गांव में बुजुर्ग का रास्ता अवरुद्ध, तहसील कार्यालय पहुंचे पर तहसीलदार से नहीं हुई मुलाकात
Nagod, Satna | Nov 27, 2025 राजस्व अमले की उदासीनता की वजह से उंचेहरा एवं नागौद ब्लॉक में जमीनी विवाद लगातार बढ़ते जा रहे है। उसी क्रम में नागौद एवं उंचेहरा मार्ग के मध्य पड़ने वाले अतर्वेदिया गाव में शासकीय जमीन में कब्जा कर बुजुर्ग का रास्ता अवुरुद्ध कर दिया गया है।समस्या से परेशान बुजुर्ग आवेदन लेकर पहुचा उंचेहरा तहशील लेकिन तहशीलदार से नही हुई मुलाकात बुजुर्ग लौटा बैरंग।