वारिसनगर: मटुआ गांव: पुत्र ने पिता को जान से मारने की धमकी दी, पिता ने वारिसनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई
मामला समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मदुरा गांव की है जहां के निवाशी रामचंद्र महतो ने अपने ही दो पुत्र के खिलाफ एक लिखित आवेदन वारिसनगर थाना में देकर अपनी जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया है दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरे पंच पुत्र हैं जिसमें मैं अपने तीन पुत्र क्रमशः सुरेश कुमार पत्नी रानी देवी दिनेश कुमार पत्नी रीना देवी एवं मुन्ना