कुटुंबा: रसोइया गांव में धनतेरस की रात मकान का मेन दरवाजा उखाड़कर हुई भीषण चोरी, लाखों रुपए के आभूषण व नगदी उड़ा ले गए चोर
कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसोइया गांव में दिवाली से पहले धनतेरस की रात्रि में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर उक्त गांव निवासी प्रदीप चंद्रवंशी के घर का मेन दरवाजा उखाड़कर घर में घुस गए तथा कमरों का दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिस कमरे में घरवाले सो रहे थे उस कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा दिया।