भिनाय: भिनाय के चावंडिया में करंट की चपेट में आया संविधा कार्मिक, हालात गंभीर, ग्रामीणों में आक्रोश
Bhinay, Ajmer | Nov 2, 2025 भिनाय थाना क्षेत्र के चावंडिया गांव में सरगांव फीडर पर बिजली लाइन पर कार्य करते समय रविवार को दोपहर 2 बजे संविधा कार्मिक पुखराज बैरवा करंट की चपेट में आ गया।वह विद्युत पोल पर ही तारों के बीच में झूल गया।लाइट सप्लाई बंद कराकर अस्पताल पहुंचाया।गंभीर हालात होने पर जिला अस्पताल रेफर किया।घटना को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश है।