जोधपुर: रातानाडा स्थित सेंट्रल जेल से सोनम वांगचुक ने हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की
जोधपुर के रातानाडा स्थित सेंट्रल जेल में बंद सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने रविवार दो पर 1:00 बजे उनके बड़े भाई तसें तन दोरजे ले और वकील मुस्तफा हाजी ने मुलाकात की विशेष अनुमति के बाद दस को सेंट्रल जेल में सोनम से मिलने की अनुमति दी गई।