बिहारीगंज: पति पर दहेज उत्पीड़न और वीडियो वायरल करने का आरोप
बिहारीगंज की एक युवती ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न करने पर उत्पीड़न और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति ने गुप्त कैमरे से निजी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। चार दिन पहले थाना में शिकायत देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हुई, जिससे पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।