बिलासपुर: यातायात पुलिस का लर्निंग लाइसेंस शिविर, HSRP नंबर प्लेट व वाहन बीमा की सुविधा, सड़क सुरक्षा माह के तहत होगा आयोजन
बिलासपुर में यातायात पुलिस ने रविवार को दोपहर 12:00 बजे दी जानकारी, यातायात पुलिस का लर्निंग लाइसेंस शिविर HSRP नंबर प्लेट व वाहन बीमा की भी सुविधा.! सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा 12 जनवरी से सत्यम चौक स्थित यातायात थाना परिसर में लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में वाहन बीमा और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन होगा।