सिंगरौली: अमलोरी परियोजना में अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025-26 संपन्न, मुख्यालय टीम रही विजेता
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में आयोजित अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025-26 का समापन हुआ।इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप, एकल, युगल, वरिष्ठ वर्ग, सुपर वरिष्ठ वर्ष, महिला वर्ग इत्यादि श्रेणियों में मैच खेले गए । प्रतियोगिता में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से पुरुष व महिला श्रेणी में कुल 138 खिलाड़िय