बाराकोट: बाराकोट मार्ग में सुई के छमनियां तोक में पेयजल की गंभीर समस्या बनी, हैंडपंप से आया लाल पानी #jansamsya
सोमवार को शाम चार बजे छमनियां तोक की महिलाएं बसंती चतुर्वेदी, लक्ष्मी चतुर्वेदी, कंचन, सोनी, संजय कुमार आदि ने बताया कि तोक में सभी के पास पेयजल योजना का कनेक्शन न होने पर लोग एक मात्र हैंडपंप पर आश्रित हैं। लेकिन हैंडपंप से शुरुआत में एक बाल्टी साफ पानी तो आ जाता है, लेकिन उसके बाद लाल रंग का गंदा पानी बहने लगता है, जो पीने योग्य बिल्कुल नहीं है।