पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी उपनिदेशक सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान गाड़ी सवारी युवक जिसकी पहचान मनीष निवासी गांव भाली आनंदपुर के रूप में हुई को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की गई है।