टाटगढ़: सूरजपुरा क्षेत्र में सुनसान मकान से चोरी, एक्टिवा समेत अन्य सामान गायब
Tatgarh, Ajmer | Nov 30, 2025 टॉडगढ़। सूरजपुरा गांव में रविवार रात करीब 8 बजे अज्ञात चोरों ने हाईवे किनारे स्थित एक सुनसान मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान के मालिक अहमदाबाद में रहते हैं, इसलिए घर में कोई मौजूद नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि मकान लंबे समय से खाली होने के कारण चोरी होने का समय किसी को पता नहीं चला। चोर एक्टिवा स्कूटी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।