बड़ामलहरा में बिजली तार चोरी, साढ़े तीन लाख का नुकसान बड़ामलहरा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत पुखरेले से ग्राम बिलगाय तक खिरकुवा एग्रीकल्चर फीडर 11 केवी लाइन पर अज्ञात चोरों ने 14 बिजली खंभों से 3360 मीटर विद्युत तार काटकर चोरी कर लिया। चोरी गए तार की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है। इस घटना से किसानों के खेतों तक जाने वाली बिजली