अलीगंज: अलीगंज सीएचसी के अंतर्गत पांचों न्यू पीएचसी पर मुख्यमंत्री जनारोग्य मेला का आयोजन, 300 मरीजों को देखा गया
Aliganj, Etah | Nov 9, 2025 रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे से अलीगंज सीएचसी के अंतर्गत पांचो न्यू पीएससी पर मुख्यमंत्री जानवर रोग के मेले का आयोजन किया गया जिसमें 300 मरीजों का जांच के बाद उपचार किया गया।सभी न्यू पीएचसी के नाम,नगला गजपत,राजा का रामपुर,अलीपुर,नयागांव,भदकी हैं।