बरेली: बरेली में बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन, 110 लोग पकड़े गए, सपा नेता के भाई पर भी दर्ज हुआ मुकदमा
बरेली में बुधवार सुबह बिजली विभाग ने चोरी करने वालों पर तगड़ा शिकंजा कसते हुए शहर और देहात के कई इलाकों में तड़के सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी करने वाले 110 लोग रंगेहाथ पकड़े गए। कार्रवाई के दौरान स्वाले नगर के पार्षद और सपा महानगर अध्यक्ष के भाई अलीम खान सुल्तानी भी फर्जी मीटर से बिजली चोरी करते मिले। उनके खिलाफ मुकदमा।