कोचाधामन: सोनार टोला में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
कोचाधामन प्रखंड के कैरीबीरपुर पंचायत अंतर्गत सोनार टोला में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से कलानांद मांझी क़े घर से दुर्गा मंदिर होते हुए MMGSY सड़क तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधायक मो. इज़हार असफी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समारोह पूर्वक शिलान्यास किया है। इस सड़क का निर्माण लाखों रुपए की लागत से होगा।