सिरौली गौसपुर: भवानीगंज गांव में बंदरों का आतंक जारी, ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की की मांग
भवानीगंज गांव में बंदरों का आतंक जारी ग्रामीण मकसूद सफीक,राम जी, नन्नू ने आज दिन मंगलवार समय लगभग 12:00 बजे जानकारी देते हुए बताया बंदरों का आतंक काफी जारी रहता है भारी संख्याओं में बंदरों का झुंड लगा रहता आने-जाने में काफी समस्याएं होती हैं बंदरों ने कई बच्चो को भी घायल किया हैं ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़वाने के लिए प्रशासन से मांग किया है।