सिलवानी: सिलवानी नगर परिषद की दरोगा माला चंदेल के खिलाफ मामला दर्ज
रायसेन जिले की सिलवानी नगर परिषद में पदस्थ दरोगा माला चंदेल के खिलाफ फल विक्रेता संदीप शैजवार की शिकायत पर बीएनएस की धारा 351/3 और 352 में मामला दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि माला चंदेल और उनके पति दिलीप चंदेल का विवादों से पुराना संबंध रहा है। पूर्व में भी माला चंदेल के वाहन से एसडीएम द्वारा हूटर हटवाया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।