दुर्गुकोंदल: स्थानीय मांगों की अनदेखी पर ग्रामीणों ने कलवर माइंस में काम रोकने की दी चेतावनी
कलवर माइंस में स्थानिय मांगों की उपेक्षा से अक्रोशित ग्राम झिरकाटोला के ग्रामीणों ने मुख्य महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र,अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर,तहसीलदार दुर्गुकोंदल को ज्ञापन सौंप कर भिलाई इस्पात संयंत्र के माइनिंग कार्य को रोकने की चेतावनी दी है।ग्रामीणों का कहना है कि उनकी स्थानीय मांगों को पूरी नहीं किया जाता है।तो काम रोक दी जायेगी।