अतर्रा: बिसंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब ले जा रहे युवक को पकड़ा, मुकदमा दर्ज
Atarra, Banda | Nov 19, 2024 बिसंडा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर पुनाहुर के पास से बलवीर सिंह उर्फ लाल पुत्र बलराम सिंह जो कि सिकलोडी का रहने वाला है इसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी लेने के उपरांत 21 आदत क्वार्टर देसी शराब पुलिस ने बरामद किया।