भारतीय जनता पार्टी सतना जिले के अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय सतना व मैंहर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में सम्मलित होने के उपरांत नागौद मोड़ उंचेहरा पहुचे।जहा उनका भाजपा मंडल उंचेहरा के उपाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी व शिवम यादव की अंगुआई में भरहुत,अटरा,उंचेहरा मंडल के युवाओ ने किया स्वागत।