जगदीशपुर: पंजाब पुलिस ने पासीटोला में चश्मदीदों का बयान लिया, एएसआई बोले- बांका पुलिस से अपेक्षित मदद नहीं मिली
ललमटिया के पूर्व थानाध्यक्ष राजीव रंजन की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस की टीम ने पासीटोला पहुंचकर जांच तेज कर दी। टीम सबसे पहले बांका पहुंची, जहां राजीव रंजन फरार मिले। इसके बाद पंजाब पुलिस सीधे ललमटिया थानाक्षेत्र के पासीटोला पहुंची।