इटावा: जनपद में बुधवार रात घने कोहरे ने तोड़े 25 साल के रिकॉर्ड, सड़क से लेकर हाईवे तक वाहनों के पहिए थमे, ट्रेनें भी हुईं लेट
इटावा समेत आसपास के इलाकों में बुधवार रात 11 बजे से 1 बजइतना घना कोहरा छाया कि 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया, जिससे शहर के रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि प्रमुख इमारतें भी नज़र नहीं आ रहीं थीं और सड़कों पर दृश्यता इतनी कम हो गई कि जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ, यातायात रुकने से हालत चिंताजनक स्तर पर पहुँच गई। कोहरे के कारण सड़कें अदृश्य हो गईं और दृश्यता 10 मीटर रही।