प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में चातुर्मास की आराधना के दौरान जैन समाज ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों एवं तपस्याओं का आयोजन किया
चातुर्मास के आराधना के दौरान जैन समाज में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों एवं तपस्याओं के आयोजन हो रहे हैं। साधुमर्गीय जैन संघ के अंकित चिप्पड़ के 33 उपवास की तपस्या पर समारोह आयोजित किया गया। अनुमोदना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी उपस्थित रहे। इस दौरानजैन साध्वी चंचल कंवर ने तप के महत्व पर प्रकाश डाला। मंगल चौबीसी का आयोजन भी इस दौरान किया गया।