फुलवरिया: फुलवरिया में पुलिस की अनोखी मिसाल, दरोगा बने जख्मी बैल के मसीहा, कर रहे दिन-रात सेवा
फुलवरिया थाना में इंसानियत की एक अनोखी मिशाल देख लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है पशु तस्करों से मुक्त एक जख्मी बैल की थाने में पदस्थापित दरोगा अवधेश प्रसाद मसीहा बनकर आगे आए है। जिंदगी और मौत से जूझ रहे बैल की दिन रात सेवा कर उसकी जान बचाने में लगे है। कहते है बेजुबान पशु में भी इंसानों के तरह ही जान होती है फर्क बस इतना है की अपने दुख को बोल नहीं सकता।