महरौनी: ग्राम मिदरवाहा निवासी विक्रम राजा बुंदेला की तीन भैंसें लापता, कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही
तहसील क्षेत्र के ग्राम मिदरवाहा निवासी विक्रम राजा बुंदेला की तीन भैंसें आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 7:00 बजे रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। बताया जा रहा है कि विक्रम राजा बुंदेला ने आसपास के क्षेत्रों में भैंसों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। प्रार्थी के अनुसार लापता भैंसों की कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई है।