पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया पुलिस ने अररिया के युवक को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, युवक के पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद
पूर्णिया के जानकीनगर थाना की पुलिस हथियार के साथ अररिया के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। शातिर किसी वारदात को अंजाम देन े की तैयारी मे ं था। हालांकि वो इसमें कामयाब होता, इसस े पहले ही पुलिस ने उस े धर दबोचा और उसके इरादों को नाकाम कर दिया। पुलिस ने पकड़ े गए बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।