पंचकूला: रतपुर कॉलोनी में टाइलों के शोरूम के पास से होंडा सिटी कार चोरी
पिंजौर कालका मेन सड़क मार्ग पर रतपुर कॉलोनी और रौनक होटल के पास टाइलों के बड़े-बड़े शोरूम के पास खड़ी होंडा सिटी कर चोरी होने का एक मामला सामने आया है। होंडा सिटी कार चोरी होने की घटना के बाद रतपुर कॉलोनी में टाइलों के शोरूम के पास हड़कंप मच गया कि इतनी बड़ी होंडा सिटी कार गायब कैसे हो गई। घटनास्थल पर कुछ बीजेपी नेतागण भी इकट्ठे हो गए थे कर को खोजने की