चूरू: पीडीयू मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स बढ़ने से इलाज की सुविधा होगी बेहतर, परमिशन के बाद 15 विषयों में शुरू होगी पीजी
Churu, Churu | Jan 7, 2026 चूरू के राजकीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में इलाज और मेडिकल शिक्षा दोनों के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां 13 महत्वपूर्ण विषयों में इसी सत्र में पीजी शुरू होने जा रही है। कॉलेज में वर्तमान में पैथोलॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन महज 2 विषय में पीजी कोर्स संचालित हैं। इसके अलावा 13 और विषयों में पीजी कोर्स शुरू होगा।