बावड़ी: नागलवास में राजस्व विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, खसरा नंबर 24 व 52 से हटाया अतिक्रमण
Baori, Jodhpur | Oct 14, 2025 ग्रा.पं.नागलवास में मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। यह कार्रवाई तहसीलदार भोपालगढ़ के पत्र क्रमांक राजस्व/PLPC/2025/1607के अंतर्गत की गई।लंबे समय से ख.सं. 24 व 52 की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था।बार-बार शिकायतें मिलने पर तहसील प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए भूमि अतिक्रमण हटाया।