हरोली: ललड़ी में एचटी लाइन को पहुंचाया नुकसान, छह लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
Haroli, Una | Aug 17, 2025 हरोली उपमंडल के ललड़ी गांव में बिजली विभाग की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर छह लोगों पर केस दर्ज हुआ है। 9 जुलाई को स्टोन क्रशर की एचटी लाइन व पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। आरोपियों ने लेबर से मारपीट कर पोल उखाड़ने की कोशिश की, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।