बेरमो: बोकारो कोलियरी डीडी माइंस विस्तार से पहले हंगामा, ग्रामीणों ने पुनर्वास योजना का लाभ मांगा
Bermo, Bokaro | Nov 30, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत बोकारो कोलियरी डीडी माइंस विस्तार कार्य पूर्व ग्रामीणों ने रविवार को हंगामा किया है।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की बैनर तले बोकारो कोलियरी शाखा के द्वारा डीडी माइंस के विस्तार के क्रम में पुनर्वास योजना का लाभ नहीं देने के विरोध में।