कुम्भराज: पशु हाट बाजार कुंभराज के रिहायशी इलाके में अवैध पटाखे बेच रहा युवक गिरफ्तार, पटाखे ज़ब्त
Kumbhraj, Guna | Sep 15, 2025 कुंभराज थाना पुलिस ने अवैध देसी पटाखे रहवासी इलाके में बेचने पर कार्यवाही की है। 15 सितंबर को थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया, 14 सितंबर को पशु हाट बाजार कुंभराज में सूचना पर कार्यवाही की। बिना लाइसेंस देसी पटाखे पत्थर फोड़ा 62 किलो 700 ग्राम कीमत ₹15000 जप्त किए गए। अल्ताफ शाह निवासी कुंभराज नाम के युवक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।