देहरादून: साईबर ठगों ने होटलकर्मी से ₹13.50 लाख ठगे, कानों-कान नहीं लगी खबर, मुकदमा दर्ज
साइबर ठगों ने होटलकर्मी को निवेश का झांसा देकर उनसे 13.50 लाख रुपये की ठगी कर दी। आरोपितों ने उन्हें निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा दिया था। पीड़ित उनके झांसे में फंस गया और जिंदगी भर भी कमाई डुबो दी। पीड़ित की तहरीर में नेहरू कालोनी पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।