इकौना: बौद्ध तपोस्थली भृमण पर आए कर्नाटक के पर्यटक की तबियत बिगड़ी, CHC इकौना में इलाज के दौरान हुई मौत
बौद्ध तपोस्थली भृमण पर आए कर्नाटक के पर्यटक की अचानक तबियत बिगड़ गई, वहीं जिस होटल मे वें रुके थे वहाँ के कर्मी और साथ में आए दल ने उन्हें सीएचसी इकौना पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान पर्यटक की मौत हो गई।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा की मृतक पर्यटक 44 सदस्यीय दल के साथ श्रावस्ती के किसी होटल में रुके थे।