सलूम्बर: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उम्मीद की किरण, 15 वर्षीय बालिका का विवाह शून्य घोषित
सलूम्बर, 11 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर के प्रयासों से 15 वर्षीय बालिका आशा (परिवर्तित नाम) का बाल विवाह पारिवारिक न्यायालय, उदयपुर द्वारा निरस्त किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र पंड्या ने बताया कि अब 26 जनवरी 2026 तक बाल विवाह के खिलाफ जिला प्रशासन और विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान.