हटा: जंगली सुअर और वन्य जीव के शिकारी पिता-पुत्र न्यायालय में पेश, हटा वन विभाग की कार्रवाई जारी
Hatta, Damoh | Dec 20, 2025 हटा वनपरिक्षेञ के जंगलों में जंगली सुअर के शिकार मामले में गिरफ्तार शिकारी पिता-पुत्र को वन अमले ने न्यायालय पेश कार्यवाही की शिकारियों में दिलकिशन पिता बड़े भाई पारदी और भूपेंद्र पिता दिलकिशन पारदी निवासी भिलोनी टपरिया शामिल हैं,दोनो शिकारियों के कब्जे से टीम ने 1क्विंटल से अधिक सुअर का मांस,जिंदा कछुआ,औज़ार और सुअर मार बम आदि भी बरामद किए थे