भुसावर: भुसावर के गांव पथैना में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक सरसों से भरी बोरियों को किया पार, सूचना पर पहुँची पुलिस
सोमवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार भुसावर के गांव पथैना में सरसों से भरी आधा दर्जन से अधिक बोरियों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। किसी वाहन में बोरियों को ले जाते समय सरसों फैल गई । सूचना मिलते ही मौके पर खेड़ली मोड थाना पुलिस पहुँची और ली घटना को लेकर जानकारी ली। पीड़ित रवि फौजदार बताया जा रहा है। जिसके अनुसार देर रात करीब 12 से 2 बजे के बीच यह वारदात